ठाकरे जी एवं पटवा जी की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
ठाकरे जी एवं पटवा जी की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शामिल होकर श्रद्धेय ठाकरे जी एवं पटवा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। ठाकरे जी, पटवा जी और जेटली जी का जीवन हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्पदः चौहान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटलजी के साथ ठाकरे जी प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से जुडे हुए थे। आदरणीय ठाकरे जी एक जीते जागते महापुरूष थे, जिन्हें हमने अपनी आंखों से देखा था। वे बहुत ही सादगी प्रिय और सरल व्यक्ति थे। जिनकी संपत्ति धोती और लोटा था। पूरा देश, विशेषकर मध्यप्रदेश उनका घर था। उनकी तपस्या से आज भारत...