ठाकरे जी एवं पटवा जी की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
ठाकरे जी एवं पटवा जी की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शामिल होकर श्रद्धेय ठाकरे जी एवं पटवा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ठाकरे जी, पटवा जी और जेटली जी का जीवन
हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्पदः चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटलजी के साथ ठाकरे जी प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से जुडे हुए थे। आदरणीय ठाकरे जी एक जीते जागते महापुरूष थे, जिन्हें हमने अपनी आंखों से देखा था। वे बहुत ही सादगी प्रिय और सरल व्यक्ति थे। जिनकी संपत्ति धोती और लोटा था। पूरा देश, विशेषकर मध्यप्रदेश उनका घर था। उनकी तपस्या से आज भारतीय जनता पार्टी का विशाल संगठन वृक्ष खड़ा हुआ है। स्व. सुंदरलाल पटवा जी का स्मरण करते हुए श्री चौहान ने कहा कि ठाकरे जी के साथ पटवा जी ने गांव-गांव, गली-गली पदयात्रा कर पूरे प्रदेश को नाप लिया था। वे अदभुत वक्ता थे। विधानसभा और सभाओं में उनके वक्तव्य कला की ऐसी धाक थी कि विरोधी भी निरूत्तर हो जाते थे। पटवाजी ने अपने खून पसीने और परिश्रम से सींचकर भारतीय जनता पार्टी को आगे लेकर आए है। श्री अरूण जेटली जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि स्व. अरूण जेटली जी एक विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाते थे। वे सिर्फ कानून के जानकार ही नहीं थे बल्कि दुनिया की हर जानकारी हर विषय उनके पास रहती थी। श्रद्धेय ठाकरे जी, पटवा जी और जेटली जी का जीवन हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्पद है।
ठाकरे जी ने आदर्श संगठन खड़ा किया : विष्णुदत्त शर्मा
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे जी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्रद्धेय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी ने आदर्श संगठन खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगठन को कैसे अच्छे से चलाया जा सकता है, यह सीख हमें ठाकरे जी से मिलती है। ठाकरे जी और पटवा जी ने भारतीय जनता पार्टी को गांव-गांव तक खड़ा किया। हर कार्यकर्ता पटवा जी और ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर यह संकल्प ले कि उनके द्वारा किए गए कार्य को गति देंगे। जिस पद्धति का विकास श्रद्धेय ठाकरे जी ने किया था, उस पद्धति के गुणों को आत्मसात करेंगे। वरिष्ठ नेता जेटली जी की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने उनका स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री रणवीर सिंह रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालीय, श्री राहुल कोठारी, श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया, अजा मोर्चा अध्यक्ष श्री सूरज केरो, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री सुनील पाण्डे, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री अशोक सैनी, श्रीमती बृजुला सचान सहित पार्टी एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।