सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा
सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने सड़क हादसे में डबरा के चार युवकों के निधन को दुखद बताया है। पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि एक साथ चार युवाओं के निधन का समाचार दुखद है। श्री शर्मा ने मृतकों की आत्मिक शांति की कामना करते हुए कहा है कि परमपिता परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ईश्वर उनके परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।